निर्माण कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए - केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन परियोजनाओं व सड़कों के निर्माण कार्य समय सीमा निर्धारित करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं।उन्होंने कहा कि कार्यों का साइट पर लगातार निरीक्षण किया जाए और निरीक्षण करते हुये कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का परिपालन भी सुनिश्चित कराया जाए । श्री मौर्य आज अपने सरकारी आवास सात- कालिदास मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे ।