पहले द्वेष आता है फिर लोभ आ जाता है


जब मन मे अभिमान होता है तो द्वेष उत्पन्न होता है। अभिमान को जहाँ जिसके कारण ठेस लगती है उसके प्रति द्वेष पैदा हो जाता है।


हमारे भीतर थोड़ा सा भी द्वेष पैदा होता है तो समझ लीजिए कि अभी हम अभिमान से भरे हुए हैं। जहाँ समूल अभिमान निकल जाता है वहां द्वेष के लिए स्थान ही नहीं रहता। 


एक अभिमान के आने से ही अनेक दोष हमारे अंदर आ जाते हैं। पहले द्वेष आता है फिर लोभ आ जाता है। अतः अभिमान से बचो। अभिमान ही पतन का कारण है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव