प्रदेश के सभी गॉवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएगी "आप"


लखनऊ। कोरोना संकट काल में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करने, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने एवम जागरूक करने हेतु, प्रत्येक गावँ में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाये जाने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया गया ।


इसी क्रम में आज दिनांक 18 अगस्त, मंगलवार को लखनऊ के उत्तर विधान सभा अध्यक्ष के.के श्रीवास्तव के नेतृत्व  में वार्ड फैजुल्लागंज 4 में घर घर जाकर कार्यकर्ताओं ने लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया ।  जिसमें सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कराया । जनता ने पार्टी के इस कार्य को हाथों हाथ लिया और घरों से निकलकर सैंकड़ों लोगों ने अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कराया ।


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के गांव गांव में पार्टी ऑक्सीजन केंद्र बनाएगी और आप वॉलिंटियर्स घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन स्तर की जांच करेंगे जिससे कोरोना से होने वाली मौतों को कम किया जा सके उन्होंने बताया जो अपने गांव में ऑक्सीजन केंद्र बनाएगा उसे ऑक्सी मित्र कहां जाएगा प्रदेश के तमाम जिलों में कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में समय लग रहा है ऐसे मामलों में तुरंत ऑक्सीजन की जांच करके देख सकते हैं कि उसमें ऑक्सीजन का स्तर कम है तो उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाने की व्यवस्था कार्यकर्ता करेंगे प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया प्रदेश के सभी गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाए जाएंगे हर गांव के अंदर और शहरों में हर बूथ पर एक एक ऐसे व्यक्ति को खोजना है जिसे ऑक्सी मित्र बोलेंगे कई गांव ऐसे होंगे जहां आम आदमी पार्टी के वालंटियर होंगे वहां पर ऑक्सी मित्र तलाशने में कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन कई ऐसे भी गांव होंगे जहां कोई जान पहचान नहीं होगी वहां आम आदमी पार्टी का कोई कार्यकर्ता नहीं होगा ऐसे में वहां जिला अध्यक्ष और विधानसभा के जो पदाधिकारी होंगे उन्हें व्यक्तिगत रूप से  उन गॉवों में जाना पड़ेगा । ऑक्सी मित्र अपने घर के ऊपर एक बोर्ड लगाएगा उस बोर्ड पर "आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र" लिखा होगा ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें