पुरूषोत्तम गुप्ता के अवैध निर्माण पर जिलाधिकारी ने कसा कानून का शिकंजा , निर्माणाधीन भवन सीज


रायबरेली / लखनऊ : एक लोकतांत्रिक देश जो संविधान द्वारा संचालित है , उसमें किसी को धन या शक्ति का इतना अहंकार नहीं होना चाहिए कि जिससे वह अपने कर्मों से सीधे - सीधे ' कानून के राज्य ' को चुनौती देता हुआ दिखने लगे. रायबरेली शहरी क्षेत्र के एन.जेड. ए.प्लाट संख्या - 384 / 2 / 0.651हे. मोहाल वलीउद्दीन , अख्तियारपुर , सदर तहसील , रायबरेली में पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा कराया जा रहा अवैध निर्माण सीधे - सीधे संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देने जैसा था जो रायबरेली के नवनियुक्त जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के एक औचक निरीक्षण के बाद न केवल सीज हुआ बल्कि यह कानूनी कार्रवाई उनकी स्वयं को ' कानून से ऊपर होने की सोच '  को भी जमींदोज कर गया. यह वक्तव्य लोकशक्ति अभियान ' एक स्वैच्छिक संगठन ' के अध्यक्ष व 36 रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व स्वतंत्र प्रत्याशी : नैमिष प्रताप सिंह ने अपने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति के जरिये व्यक्त किया .


उन्होंने कहा कि पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ( लखनऊ जोन ) के यहां उनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थनापत्र अग्रसारित होकर रायबरेली जनपद के  पुलिस अधीक्षक के यहां पहुँच गया था जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच शुरू हो गयी थी .19 अगस्त को इसी मामले में उनके द्वारा पुलिस महा निरीक्षक ( लखनऊ परिक्षेत्र ) के यहां प्रस्तुत प्रार्थनापत्र के आधार पर सीओ कार्यालय , रायबरेली के यहां से तथाकथित जांच हुई थी जो कि लीपापोती के सिवाय कुछ नहीं था . नैमिष प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि 26 अगस्त को ही जिलाधिकारी को उन्होंने फोन पर पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण का पूरा विवरण दे दिया था . आज जब जिला प्रशासन के उच्चधिकारियों से फोन पर वार्ता हुई तभी यह लगने लगा था कि नियम  - कानून को ताक पर रखकर पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा कराये जा रहे इस अवैध निर्माण को लेकर कोई न कोई कार्रवाई जरूर होगी.  


नैमिष प्रताप सिंह ने कहा कि पुरूषोत्तम गुप्ता को यह समझना चाहिए था कि वे कानून से ऊपर नहीं है . उनके द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण पर जिलाधिकारी ने कानून का शिकंजा कस दिया है , निर्माणाधीन भवन सीज हो चुका है तब कार्रवाई केवल इसी पर नहीं रुकनी चाहिए बल्कि जांच के निशाने पर जिला प्रशासन व संबधित विभाग के वे अधिकारी -  कर्मचारी भी आने चाहिये जो अपने पद का दुरूपयोग करके इस अबैध निर्माण के लिए रास्ता बना रहे थे . नैमिष प्रताप सिंह ने आज अवैध भवनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी रायबरेली को बहुत - बहुत बधाई दी और उन मीडिया संस्थानो विशेषकर हिंदी दैनिक कैनविज टाइम्स , साप्ताहिक समाचार पत्र व न्यूज़ पोर्टल खबरों का आंकलन , हिंदी दैनिक अवध नगरी , हिंदी दैनिक प्रज्ञांंस न्यूज़ , हिंदी दैनिक जन एक्सप्रेस , प्रेस 24 न्यूज़ लाइव आदि को भी भी हार्दिक धन्यबाद दिया जिन्होंने  ' सत्य और न्याय 'के लिए उनके संघर्ष में अपनी लेखनी से योगदान किया.


* जितेन्द्र झा की यह खास रपट


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें