रेपिड रेस्पॉन्स टीम के द्वारा होम आईसोलेशन की अनुमति मिलते ही तुरन्त उपलब्ध कराई जाएगी दवाई की किट
लखनऊ। आज स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड 19 की प्रभावी रोकथाम हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी रेपिड रेस्पॉन्स टीम की संख्या बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल शाम तक कुल 110 रेपिड रेस्पॉन्स टीम(RRT) का ज़ोनवार गठन करके उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि RRT के गठन का मुख्य उद्देश्य यह है कि व्यक्ति के पाज़िटिव आते ही उसकी कांटैक्ट ट्रेसिंग, ट्रेस किये गए कांटैक्ट की टेस्टिंग और पाज़िटिव व्यक्ति को यदि हास्पिटल की आवश्यकता है तो ICCC के माध्यम से उसे हास्पिटल में भर्ती कराना अथवा यदि उसको होम आईसोलेशन की अनुमति देनी है तो उसकी अनुमति देकर उसी समय उसको होम आईसोलेशन दवाई की किट प्रदान करना होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त RRT के पास होम आईसोलेशन की दवाओं की किट, एन्टीजन टेस्टिंग किट व होम आईसोलेशन का पोस्टर रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिम शाम को जीतने भी केस 24 घण्टे में पॉज़िटिव आते है उनकी सूची रात में क्षेत्रवार RRT को उपलब्ध करा दी जाएगी। सुबह 8 बजे सभी RRT अपने अपने क्षेत्रों में सूची के आधार पर पाज़िटिव रोगियों के घर पहुँच कर सबसे पहले पाज़िटिव व्यक्ति को यदि हास्पिटल भेजना है तो उसको हास्पिटल या उसको होम आईसोलेशन की अनुमति देनी है तो उसका घोषणा पत्र भरवा कर उसको होम आईसोलेशन की अनुमति देगी और रोगी को दवाई की किट उपलब्ध कराएगी। साथ ही साथ RRT के द्वारा रोगी के समस्त कांटैक्ट की ट्रेसिंग की जाएगी और वहीं पर एन्टीजन टेस्टिंग की जाएगी और रोगी के घर पर होम आईसोलेशन का पोस्टर लगाना सुनिश्चित कराएगी।
जिलाधिकारी द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि रोगी के पाज़िटिव आते ही टीम रोगी के घर जाएगी। उसके सभी कांटैक्ट को ट्रेस करेगी और उसी समय यदि रोगी को होम आइसोलेटेड करना हो तो उसके घर पर होम आईसोलेशन का पोस्टर चस्पा किया जाएगा और तुरन्त ही रोगी को दवा की किट और रोगी के मोबाइल में एप डाउनलोड करना सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही उसी समय ट्रेस किये गए कांटैक्ट की टेस्टिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण पर रोक लगाने तथा रोगियों को त्वरित उपचार शुरू कराने के उद्देश्य से अगले 5 दिन के भीतर समस्त CHC पर इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कामण्ड सेंटर की स्थापना की जाएगी। समस्त RRT CHC में स्थपित इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कामण्ड सेंटर से कनेक्ट होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त समस्त इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कामण्ड सेंटर के प्रभारी के लिए समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेटों/उपज़िलाधकारी को नियुक्त किया गया है। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त किये गए प्रभारियों का विवरण निम्नवत है