समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले  बच्चों को सहायता देकर अपना पिछले दिनों किया गया वादा निभाया


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद जौनपुर के मोहउद्दीपुर गांव में संचालित समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले  बच्चों के लिए बैग, किताब-कॉपी, थर्मस बोतल तथा आर्थिक सहायता देकर अपना पिछले दिनों किया गया वादा निभा दिया है।


पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ताक्रम में श्री यादव ने ऋषि यादव द्वारा संचालित समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों से भी बात की थी और बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री देने के साथ उनसे मिलने आने का भी वादा किया था।


ऋषि यादव ने लॉकडाउन के पहले दिन से गाँव के बच्चों को फल, दूध बाँटने के साथ शिक्षा देने का काम शुरू किया था। उनके इस काम की अखिलेश यादव ने सराहना की थी। उन्होंने दो बार व्यक्तिगत रूप से फोन कर बच्चों का हाल जाना था।


अखिलेश यादव ने बच्चों से किए गए वादे को निभाते हुए जो बैग, किताब-काॅपी, थर्मस बोतल भेजी हैं, उस सामग्री पर श्री ऋषि यादव ने “सपा का काम जनता के नाम” के स्टिकर लगाकर वितरित किया। इस अवसर पर ऋशि यादव के साथ में श्री चन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें