सरकार को छात्रों की सेहत और कोरोना से बचाव का भी ख्याल नहीं - वंशराज दुबे
लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच शिक्षा मंत्री- रमेश पोखरियाल और केंद्र सरकार द्वारा सितंबर माह में जेईई-नीट परीक्षा के विरोध में आम आदमी पार्टी की छात्र ईकाई- सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष- वंशराज दुबे के नेतृत्व में 24 अगस्त को लखनऊ में प्रदर्शन किया गया जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार का परीक्षा कराने का फैसला 25-30 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। अचानक होने वाली परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी तैयार नहीं हैं। ऐसे में परीक्षा करा के सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है और जिम्मेदारी पूरी करने का स्वांग रच रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार को छात्रों की सेहत और कोरोना से बचाव का भी ख्याल नहीं है। देश के अलग- अलग कोनें से इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र किन परेशानियों को झेलते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे इसका जवाब शायद सरकार के पास नहीं है।