श्रावस्ती के भिनगा बसपा विधायक मोहम्मद असलम राईनी हुए कोरोना पॉजिटिव
श्रावस्ती। जनपद के भिनगा बसपा विधायक मोहम्मद असलम राईनी कोरोना के लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिनको लखनऊ पी.जी.आई मे भर्ती कराया गया है।विधायक ने बताया है कि कोरोना संक्रमण मुझे लखनऊ में हुआ है,क्योंकि 7 दिनों से मैं लखनऊ में ही था,विधानसभा सत्र शुरू होने पर लखनऊ आया था।
विधायक असलम राईनी ने निवेदन किया है कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लखनऊ के साथियों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें।
सभी क्षेत्र वासियों की दुआ,प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर आप सभी के बीच जल्द आऊंगा और जनपद श्रावस्ती के साथियों की सेवा को जन सेवा के कार्यों से और अधिक ऊर्जा के साथ आप सभी के सहयोग से पूरा करूँगा।
(एम० अहमद)