श्रद्धेय डा. एन. के.सिंह की पुण्यतिथि आज , हिन्दी मीडिया सेंटर में दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ : नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज गोमती नगर के विनीत खण्ड में स्थित हिन्दी मीडिया सेंटर में श्रद्धेय डा. एन. के.सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मो. अयाज खान सहित विभिन्न पदाधिकारियों व पत्रकारों ने श्रद्धेय डा. एन. के. सिंह के बहुआयामी चरित्र पर विस्तार से चर्चा किया।
बताते चले कि डा. एन. के.सिंह मूल रूप से गाजीपुर जनपद के रहने वाले थे और वाराणसी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद पत्रकारिता से जुड़ गए लेकिन वे एक पत्रकार के साथ - साथ जन सरोकारों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे और जन सामान्य के सुख- दु:ख में हमेशा भागीदार रहते थे। नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नैमिष प्रताप सिंह ने डा. एन. के.सिंह को याद करते हुए यह बताया कि वे पत्रकारिता को लोक हित को साधने का माध्यम मानते थे और उनके मन में छोटे - मंझोले अखबारों व इसमें कार्यरत मीडियाकर्मियों - कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी कुछ करते रहने की इच्छाशक्ति थी। इसीलिए उन्होंने नवभारत पत्रकार एसोसिएशन नामक संस्था का गठन किया था। डा. एन. के.सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में खबरों का आंकलन हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक व एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अजीत कुमार सिंह , एस.पी.सिंह , नितिन सिंह , जितेन्द्र झा आदि उपस्थित रहे और कोविड - 19 के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन किया गया।