उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं समय से हो मुहैया - डीएम
श्रावस्ती। उद्यमियों व्यापारी बन्धुओं को सरकार द्वारा प्रद त्त सभी सुविधाएं समय से मुहैया करायी जाय। यदि इसमें हीलाहवाली मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवायी की जायेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यापार मंडल के प्रतिनिधिगण दुकानदारों एवं ग्राहकों को शतप्रतिशत मास्क का प्रयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित करने में अपनी सहभागिता निभायें ताकि जनपद में यह बीमारी और फैलने न पावें जिससे जनपद वासी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहे।
उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने व्यक्त किया। उन्होने जनपद के उद्यमियों/व्यापारियों बन्धुओं से अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने हेतु अपील की है, तथा सभी दुकानदारो एवं ग्राहकों को भी इस बीमारी से सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से लोगों को प्रेरित कर मास्क लगाने हेतु अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि कोरोना का संकट अभी कदापि टला नही है और एहतिहात बरत कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है इस बीमारी से बचाव हेतु सबसे महत्वपूर्ण उपाय है मास्क लगाना, सामाजिक दूरी रखना, जो सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है व यह हिदायत दी गयी है कि बार-बार साबुन से हाथ धोएं। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सह-रूग्णता अर्थात एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष से आयु के नीचे के बच्चों को घर से बाहर निकलना मना किया गया है, सिवाय ऐसी परिस्थितियों में, जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना पडे़। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सबसे कारगर तरीका मास्क लगाना है। आप सभी अवगत है कि कोरोना का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति द्वारा बात करते, छींकते, खांसते समय नाक व मुंह से निकली सूक्ष्म बंूदों से होता है। वर्तमान परिवेश में जब आवागमन खुल रहा है, संक्रमित व्यक्ति बाजार में, गाॅव में, आपके परिवार में कोई भी हो सकता है। यहां तक कि यह भी सम्भव है कि आप संक्रमित हो चुके हों व अब आपके मास्क न लगाने से आपके परिवार को भी खतरा हो सकने की प्रबल सम्भावना है। इसलिए अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें स्वयं सुरक्षित रहे, स्वस्थ्य रहें ताकि आपका परिवार भी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहे।
उन्होने जोर देते हुए कहा कि जनपद में उद्यम की अपार संभावनाएं है इसलिए बैंको का दायित्व बनता है कि वे विशेष रूचि लेकर लोगों को समय से ऋण मुहैया करायें ताकि बेरोजगार अपना रोजी रोजगार करके अपने परिवार का बेहतर ढंग से जीविकोपार्जन कर सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग/अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बना कर बैठक कर सभी लोन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दें ताकि लोगों को इधर उधर दौड़ भाग न करना पड़े। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद आदि की गहन समीक्षा की गयी तथा पात्रों को प्रत्येक दशा में उन्हें अपना उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की समीक्षा कि दौरान पाया गया की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 10, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 09 तथा ओ0डी0ओ0पी0 में 05 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत प्रदान की गयी है। जिन योजनाओं में आवेदन कम आये है उन योजनाओं को भरवाने तथा योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये है इसके साथ ही उपायुक्त उद्योग एवं व्यापारियों को मास्क एवं सोसल डिस्टेंशिंग का पालन कराने का भी निर्देश दियें।
बैठक में एल0डी0एम0 अनल कुमार, उपायुक्त उद्योग सहायक प्रबंधक उद्योग डाॅ0 मनोज मौर्या, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल श्रावस्ती दीना नाथ गुप्ता उद्यमी मिथिलेश शुक्ला, जिला युवा अध्यक्ष आलमगीर, सूफी सगीर, पवनेश शुक्ला, सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
(एम० अहमद)