उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सीट के लिए उपचुनाव 11 सितंबर को

अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा चुनाव। 


चुनाव आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार रिक्त सीट को भरने के  लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है: -


 



















































क्रम सं.



कार्यक्रम



तिथि



1



अधिसूचना जारी होने की तिथि



25 अगस्त, 2020 (मंगलवार)



2



नामांकन करने की अंतिम तिथि



01 सितंबर, 2020 (मंगलवार)



3



नामांकन पत्रों की जांच



2 सितंबर, 2020 (बुधवार)



4



नाम वापस लेने की अंतिम तिथि



4 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)



5



मतदान की तिथि



11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)



6



मतदान की अवधि



सुबह 09:00 से शाम 04:00 बजे तक



7



मतगणना



11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)शाम 05:00  बजे तक



8



तिथि जिसके पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी



           


14 सितंबर, 2020 (सोमवार)



 


आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए व्यवस्था बनाते समय कोविड-19 से सम्बंधित रोकथाम के उपायों का पालन किया जायेगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव