23 मार्च, 2020 से प्रस्तावित परीक्षा के छात्रों को शत-प्रतिशत कक्षोन्नति (प्रमोट) प्रदान की जाएगी - मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी


लखनऊ। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2018 तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हेतु अर्ह प्रशिक्षुओं जिनकी कुल संख्या 1,65,552 है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु औसतन लगभग 300 छात्र प्रति केन्द्र के अनुसार 552 केन्द्रों पर परीक्षा 26 मार्च, 2020 से प्रस्तावित थी। उन्होंने बताया कि देश में व्याप्त कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये परीक्षा कराया जाना सम्भव नहीं हो सका, जिसके कारण प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में समस्त विषयों में उत्तीर्ण छात्रों के औसत अंक के समान अंक प्रदान करते हुए, उनको तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति (प्रमोट) किया जाएगा तथा तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति प्राप्त प्रशिक्षुओं की चतुर्थ सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा माह अक्टूबर, 2020 में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेन्सिंग तथा अन्य प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया जाएगा।


डाॅ0 द्विवेदी ने यह भी बताया कि डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2019 प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के सम्बन्ध में डी0एल0एड0 प्रशिक्षण वर्ष-2019 के प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं, जिनकी कुल संख्या-1,82,510 है, जिनके परीक्षा आयोजन हेतु 300 छात्र प्रति केन्द्र के अनुसार 609 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा 23 मार्च, 2020 से प्रस्तावित थी, जिनको शत-प्रतिशत कक्षोन्नति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में कक्षोन्नति प्राप्त प्रशिक्षुओं की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा माह अक्टूबर 2020 में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेन्सिंग तथा अन्य प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये करायी जाएगी। प्रशिक्षुओं के द्वितीय सेमेस्टर के प्राप्तांकों के औसत अंक ही उनके प्रथम सेमेस्टर के प्राप्तांक माने जायेंगे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव