25000/- रुपये के इनामिया अमियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर। थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 437/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिसवां, सीतापुर मे वांछित अभियुक्त सैफ उर्फ अमीर पुत्र गुड्डू निवासी फरीदिपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ को बड़ा चौराहा हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है, जो करीब एक माह से वांछित चल रहा था। अभियुक्त की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की संपत्ति का पता लगाकर कर अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही चलाई जा रही है। उक्त गिरफ्तारी उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मिश्रा, का0 पवन कुमार, का0 दानवीर सिंह टीम द्वारा किया गया।
अभियुक्त सैफ उर्फ अमीर पर बिसवां सीतापुर थानान्तर्गत मु0अ0सां0 234/19 धारा 392/411,मु0अ0सां0 437/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट गैंगेस्टर एक्ट दर्ज है।