52,294 ली. अवैध शराब बरामद
लखनऊ। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध दिनांक 12 सितम्बर, 2020 से 18 सितम्बर, 2020 तक एक सप्ताह का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 1950 मुकदमे पकड़े़ गये जिसमें 52,294 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,77,270 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 337 व्यक्तियों को जेल भेजा गया एवं 23 वाहनों को जब्त किया गया।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव आबकारी, संजय आर.भूसरेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जनपद प्रयागराज में 170 पौव्वा विण्डीज लाइम ब्राण्ड की नकली शराब, 30 ली0 स्प्रिट व अन्य सामग्री के साथ 01 इण्डिको कार बरामद की गयी तथा 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद गोरखपुर में 400 ली0 अवैध स्प्रिट, नकली क्यू0आर0कोड, ढक्कन आदि के साथ एक स्कूटी बरामद किया गया एवं 04 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद देवरिया में 252 ली0 अवैध देशी शराब व 25 ली0 अवैध अल्कोहल एवं बडी मात्रा में ढक्कन आदि के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद खीरी में एक जरीकेन से लगभग 40 ली0 अल्कोहल एवं भारी मात्रा में खाली बोतल, नकली ढक्कन, नकली क्यू0आर0 के साथ 04 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जनपद अयोध्या में 2560 ली0 अवैध देशी शराब, 2400 ली0 अवैध स्प्रिट तथा भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री एवं उपकरण के साथ 02 चार पहिया वाहन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया। जनपद कासगंज में 12 ड्रमों में लगभग 480 ली0 स्प्रिट, 50 पौव्वे अपमिश्रित शराब, 12.50 किलोग्राम यूरिया के साथ एक अर्टिगा कार तथा एक स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जनपद झांसी में 220 ली0 अवैध रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ 04 मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद मथुरा में हरियाणा राज्य निर्मित 212 पेटी विभिन्न ब्राण्डों की विदेशी मदिरा व 10 पेटी बीयर बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही जनपद कानपुर नगर में विदेशी मदिरा की दुकान में मंहगे ब्राण्ड की शराब में अपमिश्रण करते हुए 02 विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।