60 किलो गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। जीआरपी लखनऊ को मिली बड़ी सफलता। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अनुभाग, लखनऊ के निर्देशन में निरीक्षक चारबाग राजाभइया, क्यू.आर.टी. प्रभारी वीरेन्द्र कुमार माली व उप निरीक्षक आशीष चन्द्र त्रिपाठी व उप निरीक्षक कृष्ण चन्द्र मिश्रा ने मय टीम सफलता हासिल की। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से पकड़े गए नशे के सौदागर। चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 से पकड़े गए 2 गांजा तस्कर। चारबाग जीआरपी ने बिहार के भोजपुर जनपद के शाहपुर थानाक्षेत्र निवासी गोरखप्रसाद और ओमप्रकाश को 60 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। 


चारबाग पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो ट्रेनों के जरिए बिहार से गांजा लेकर अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं, जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव