आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश , हादसे में पायलट की हुई मौत
आजमगढ़। आजमगढ़ के निज़ामाबाद थाना इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, हादसे में पायलट की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के फुरसतगंज के इगरुआ का विमान आजमगढ़ में क्रैश हुआ है।
अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी IGRUA से आज सुबह लगभग 10:20 पर यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कोणार्क शरन जो टीवी 20 प्रशिक्षण विमान से क्रॉस कंट्री सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी लगभाग 11 बजकर 20 मिनट पर उनका यह विमान आजमगढ़ जनपद के निज़ामाबाद थाना इलाके में क्रैश हो गया जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई । मृतक प्रशिक्षु पायलट 21 वर्ष का था और संस्थान में प्रशिक्षण के 125 घंटे पूर्ण कर चुका था। यह पायलट पलवर हरियाणा का रहने वाला था। प्रथम दृष्ट्या यह दुखद घटना मौसम की खराबी के कारण हुई। यह जानकारी इगरूवा के मीडिया प्रभारी राम किशोर द्विवेदी ने दी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोणार्क शरन के पिता राम शरन एयर इंडिया में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो गए हैं। तीन बहनो का इकलौता भाई था मृतक प्रशिक्षु पायलट।