बचाव ही कोरोना वायरस की वैक्सीन है - सूचना और प्रसारण मंत्रालय
लखनऊ। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों की ओर से आज प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित चार जिलों में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया। 10 दिनों तक चलने वाला यह प्रचार अभियान पहले चरण में वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और मेरठ में चलाया जा रहा है। पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ द्वारा इस पूरे अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। आर.ओ.बी. और एफ.ओ.बी. की इकाइयां रूपरेखा के अनुसार विभिन्न जिलों में यह अभियान चला रही हैं जबकि आकाशवाणी और दूरदर्शन इसे अपना समर्थन दे रहे हैं।
अपर महानिदेशक (रीजन) आर.पी. सरोज ने बताया कि प्रदेश के तीन और जिलों को प्रचार के लिए लिया जायेगा।यह एक सतत प्रक्रिया है और आने वाले दिनों में इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे। एफ.ओ.बी. इकाइयां प्रचार वाहन के अलावा माउथ पब्लिसिटी भी कर रही हैं और प्रभावित क्षेत्रों में बैनर पोस्टर भी लगा रही हैं तथा मुद्रित साहित्य भी बांट रही हैं। पी.आई.बी., लखनऊ के उप निदेशक, श्रीकॉंत श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान का उद्येश्य लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बचाव ही कोरोना वायरस की वैक्सीन है।