बढ़ती बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने शुरू किया महाअभियान , बजाया थाली


लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि देश और प्रदेश में भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी और लगातार गिरती अर्थव्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है जिससे छात्र-युवा हताश और निराश हैं। जब युवा रोजी-रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है, रूकी हुई परीक्षाएं कराने और अटकी भर्तियां घोषित करने की मांग करता है तो देश के प्रधानमंत्री कुत्ता पालने, खिलौना बनाने, पकौड़ा बनाने की सलाह देते हैं जिससे यह साफ होता है कि प्रधानमंत्री का शिक्षा और युवाओं के भविष्य से कोई सरोकार नहीं रह गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एनएसयूआई और युवा कांग्रेस, छात्रों-युवाओं द्वारा बेरोजगारी और चैपट अर्थव्यवस्था के विरोध में ताली-थाली बजाकर विरोध दर्ज कराने का अभियान चलाया गया जिसे युवाओं, छात्रों का भरपूर समर्थन हासिल हुआ है। इस अभियान को समर्थन देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने गृह जनपद कुशीनगर में ताली-थाली बजाया और सरकार का विरोध दर्ज कराया।

एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी और चैपट अर्थव्यवस्था के विरोध में थाली ताली बजाकर सरकार की नीतियो का विरोध किया। राजधानी लखनऊ के निशातगंज में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन हटा दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें