भाजपा के विरूद्ध जनाक्रोश चरम पर - अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ट्वीट कहा आज देशभर के युवाओं ने ‘युवा व छात्र विरोधी भाजपा सरकार’ के ख़िलाफ़ एकजुटता की थाली पीटकर दर्शा दिया है कि देश की आम जनता के बीच भाजपा के विरूद्ध जनाक्रोश चरम पर है. भाजपा की निष्ठुरता देखकर भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भी आज नैतिक रूप से शर्मिंदा हैं.