भोलेनाथ का मंदिर अब रहेगा रोशन - ललन कुमार


लखनऊ / बख्शी का तालाब | उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार लखनऊ की बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्या सुन रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले वह रैथा गाँव पहुँचे तो वहाँ के रहवासियों ने ललन कुमार का ध्यान भोलेनाथ के मंदिर पर आकर्षित किया। भोलेबाबा के परिसर में लगी हुई सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गयी थी जिस कारण भगवान् का मंदिर अँधेरे में रहता था। ललन कुमार से ग्रामीणों ने उस समय उनसे नयी बैटरी लगवाने का आग्रह किया था। आज वहाँ ललन कुमार द्वारा बैटरी पहुँचा दी गयी है। अब भोलेनाथ के परिसर में अँधेरा नहीं होगा।



ललन कुमार एक समाजसेवी के रूप में समाज के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनका कहना है कि अपनी मिट्टी और समाज के प्रति सभी को बफदार होना चाहिए,चूँकि मैं इस क्षेत्र का निवासी भी हूँ तो यह मेरा धर्म भी है। राजापुर गाँव में जल की समस्या के बारे में पता चला , आज वहाँ हैण्डपम्प लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। हैण्डपम्प लगने से गाँव के लोग खुश हैं। अब उनकी जल की समस्या समाप्त हो चुकी है। ललन कुमार ने ग्राम अकरा (गुलालपुर) एवं गरहा गाँव के किसानों एवं महिलाओं से खेती से जुडी समस्याओं एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए कानून के बारे में बात की। उन्होंने कहा किसान इस समय बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है उसमें भी इस प्रकार के कानून पारित करना किसानों पर वज्रपात करने जैसा है। उन्हें किसानों को आश्वासन भी दिया कि 28 सितम्बर को होने वाले आन्दोलन में वह उनकी आवाज़ प्रदेश स्तर पर उठाएँगे।



ललन कुमार ने ग्राम गोविन्दपुरी महोना में सेवाधर मिश्रा की केंसर पीड़ित पत्नी निर्मला से मुलाक़ात की। सेवाधर मिश्रा एक फैक्ट्री में कार्यरत थे मगर लॉकडाउन की वजह से काम छूट गया है। सेवाधर मिश्रा इस समय घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं श्री कुमार ने उनकी मदद की और उनकी पत्नी के जल्द ठीक होने जल्द ठीक होने की कामना की। बख्शी का तालाब के ग्राम राजा गढ़ा में ज्ञानीराम जो कि लम्बे समय से बीमार हैं उनकी भी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक न होने के कारण ललन कुमार ने उन्हें अपनी क्षमतानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें