भूमाफिया रमन साहनी के पांच करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति को पुलिस ने किया जब्त


सीतापुर। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर शातिर अपराधी जालसाज़ भूमाफिया गैंगेस्टर रमन साहनी पुत्र पेशावरी लाल निवासी 18 लक्ष्मी मार्केट थाना कोतवाली सीतापुर के द्वारा जालसाजी छल कपट, दूसरों की जमीन पर कब्जा, कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन की हेराफेरी करके आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी कई ग्राम सभाओं में जमीनों एवं टाटा सफारी संख्या यू.पी. 34 ए.एच. 2223 को धारा 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के अन्तर्गत आज दिनांक 23.09.2020 को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है।


रमन साहनी उपरोक्त एक जालसाज़, भूमाफिया, गैंगेस्टर का अपराधी है। संगठित गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेज़ो के आधार पर धोखाधड़ी करके दूसरो की ज़मीन पर कब्जा करना जालसाजी करके संपत्ति व दूसरे की भूमि को हड़प लेना इसका पेशा है। इसके विरुद्ध कोतवाली नगर सीतापुर में गैगेस्टर सहित लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। इसके द्वारा पीड़ित लोग भय/आतंक आदि के कारण कई प्रकरणो में शिकायत भी नही करते है। इस शातिर अपराधी के कृत्यों पर रोक लगाने के लिए राजस्व/पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आपराधिक कृत्यो से प्राप्त की गयी लगभग 30 बीघे जमीन व टाटा सफारी कार जिसकी बाजार वैल्यू लगभग 5,88,15,400/- रू0 (पांच करोड़ अट्ठासी लाख पंद्रह हजार चार सौ) आँकी गयी है, को जब्त किया गया है। भविषय में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियो के चिन्हिकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध संपत्तियो का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।


जब्त की गयी भूमि का विवरण





















































































































क्रम संख्या



ग्राम का नाम



खाता खतौनी संख्या



गाटा सांख्या



क्षेत्रफल



विपक्षी उपरोक्त का अंश



अंश के अनुसार क्षेत्रफल



1



   नैपालापुर



201



886



0.1210



1/2



0.0605



497



1039



0.8820



1/2



0.4410



2



 खजुरिया      आवासी



242



550



1.5090



1/3



0.5030



     3



टेडवा चिलौला



108



171



1.1950



1/2



0.5970



 



136



151



0.1870



पूर्ण



0.1870



 



135



152



0.3730



पूर्ण



0.3730/0.5600



 



137



391क



0.2430



पूर्ण



0.2430



 



138



120



0.0050



पूर्ण



0.0050



 



100



15



0.2740



1/3



0.0910



 



101



116



0.3330



1/3



0.1110



   4



       मुबारकपुर



156



97



0.8700



1/6



0.1450



उक्त भूमि का क्षेत्रफल लगभग 30 बीघा है जिसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ सतहत्तर लाख पंद्रह हजार चार सौ रूपये है।



   5



               टाटा सफारी संख्या यू.पी. 34 .एच. 2223 कीमत करीब ग्यारह लाख रूपये है।


  

 



रमन साहनी पुत्र पेशावरी लाल निवासी लक्ष्मी मार्केट थाना कोतवाल सीतापुर पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं - मु0अ0सं0 1300/05 धारा 420/466/467/471 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 1301/05 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 659/09 धारा 467/471 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर,केसनं0 7024/2009 धारा 138 N ACT भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 2288/2010 धारा 327/379/427/506/386 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 52/11 धारा 504/506/386 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 174/11 धारा 419/420/437/483/ 471/504/506 भादवि एवं 3(1)x sc/st एक्ट थाना कोतवाली,मु0अ0सं0 175/11 धारा 417/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 176/11 धारा 198 जेड०एल०आर० एक्ट व 506 भादवि थाना कोतवाली नगर,मु0अ0सं0 177/11 धारा 3 यू०पी० गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 178/11 धारा 3 यू०पी० गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 179/11 धारा 332/353/504/189 भादवि एवं 3(1)x sc/st एक्ट थाना कोतवाली,मु0अ0सं0 186/13 धारा 389/419/429/467/468/479 भादवि थाना कोतवाली,मु0अ0सं0 185/2015 धारा 452/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 243/15 धारा 405/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 553/15 धारा 419/420/467/468/471 भादवि हरदोई स्थानान्तरण,मु0अ0सं0 898/2016 धारा 419/420/467/471/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर,मु0अ0सं0 732/17 धारा 2/3 यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली सीतापुर। 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव