डीएम ने ब्लाक गिलौला का किया औचक निरीक्षण,05 अधि0/कर्मचारी मिले अनुपस्थित


श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने विकास खण्ड कार्यालय गिलौला का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कार्यालय में सफाई दुरूस्त न पाये जाने व कार्यालय की साज-सज्जा भी अब्यवस्थित पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को बेहतर कार्य करने की नसीहत दी। वहीं कार्यालय एवं बाहर के कैम्पस में साफ-सफाई तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करने के दौरान ज्ञात हुआ कि विकास खण्ड कार्यालय में कुल 12 अधि0/कर्मचारी तैनात हैं लेकिन मौके पर 07 ही अधि0/ कर्मचारी उपस्थित पाये गये, अनुपस्थित अधि0/कर्मचारियों में नौमीलाल अवर अभियन्ता, अजय कुमार अवर अभियन्ता, सन्तोष कुमार चैहान सहायक विकास अधिकारी  ( कृषि ), अफजल अहमद लिपिक व महेन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ सहा0 अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का इस लापरवाही हेतु अनुपस्थित अवधि का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान जिला पं0 राज अधिकारी, किरन, खण्ड विकास अधिकारी आरपी शर्मा, एडीपीआरओ उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें