दुशासन रूपी निजी विद्यालय अभिभावकों के प्रतिष्ठा का प्रतिदिन चीर हरण कर रहा है और सरकार भीष्म पितामह की तरह चुप है - राकेश मिश्रा


कानपूर। दुशासन रूपी निजी विद्यालय अभिभावकों के प्रतिष्ठा का प्रतिदिन चीर हरण करने के साथ-साथ अब हत्या पर उतारू हो गए हैं और सरकार भीष्म पितामह की तरह दर्शक की भांति आनंद ले रहे हैं। 

 

उक्त बातें अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा राकेश व अर्चना के बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम करूंगा एवं योगी सरकार, जिलाधिकारी एवं प्राइवेट स्कूल ऑनर्स एसोसिएशन एवं संबंधित विद्यालय के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य के विरुद्ध के हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की जाने के साथ-साथ बच्चों के लिए 10000000 रुपए का फिक्स डिपाजिट व बच्चों के अभिभावक को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करता हूं।

 

अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ द्वारा जोड़दार प्रदर्शन किया गया जिमसे नवीन अग्रवाल, मनीष शर्मा आजाद, विनीत कपूर, प्रमोद यादव, लक्ष्मी निषाद, एड. विवेक हिंदू, एड.दयाल तिवारी, एड.शिशिर पांडे, एड. मनोज, विवेक दुबे, सुजीत, दीपक,अभिजीत गुप्ता,देवजीत सान्याल, अनिल गुप्ता,लव गुप्ता सौरभ त्रिपाठी प्रदीप त्रिपाठी संदीप त्यागी,मोहित महेश्वरी,अमित शुक्ला ,शमशाद अहमद, शाह आलम, अमित निषाद,अभिषेक मिश्रा,पंकज यादव,रिजवान कुरैशी, अली, रवि शुक्ला,अजीत खोटे, अमित निषाद आदि अभिभावकों ने हिस्सा लिया। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव