एस0जी0पी0जी0आई0 को उपलब्ध कराए जाएंगे 300 ऑक्सीजन सिलेंडर
लखनऊ। कोविड 19 रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार के भौतिक सत्यापन व समीक्षा के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा एस0जी0पी0जी0आई0 और अपोलो हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निदेशक एस0जी0पी0जी0आई0 द्वारा बताया गया कि हास्पिटल में वर्तमान में कुल 100 आईसीयू बेड हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूरे हास्पिटल का भ्रमण किया गया। निरीक्षण में हास्पिटल परिसर के अंदर व बाहर पर्याप्त साफ सफाई पाई गई तथा सेनेटाइज़ेशन का कार्य भी होता पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि एस0जी0पी0जी0आईं0 में 100 आई0सी0यू0 बेड को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने के निर्देश दिए गए है, जल्द ही इनको शुरू किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड रोगियों के उपचार के लिए 300 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा एस0जी0पी0जी0आई0 में 2 शव वाहन और 5 मिनी वैन की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से ही कोविड वार्ड में रोगियों को किस प्रकार का उपचार व्यवस्था को भी देखा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कोविड 19 के रोगियों से संवाद भी किया और उनको दिए जा रहे उपचार के बारे में फीड बैक भी लिया। ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि साफ सफाई के साथ साथ रोगियों के खान पान का भी विशेष ध्यान रखा जाए और अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए।
एसजीपीजीआई में निरीक्षण और समीक्षा के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे और यहां पर भी कोविड-19 ट्रीटमेंट यूनिट का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजेशन के लिए शुरू की गई सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा का पोस्टर देकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश हॉस्पिटल प्रबंधन को दिए। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण हास्पिटल का भ्रमण किया गया। हास्पिटल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अगले 2 दिन के अंदर कोविड ट्रीटमेंट के लिए 20 आईसीयू बेडेड यूनिट शुरू की जा रही है। जहां पर कोविड रोगियों का उपचार कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सेनेटाइज़ेशन, साफ सफाई के साथ साथ कोविड रोगियों के खान पान व उच्च स्तरीय उपचार की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।