एसआईटी के गठन के लिए मांग करने की तैयारियां शुरू - नैमिष प्रताप सिंह


रायबरेली / लखनऊ :  रायबरेली शहर में मोहाल जियाउद्दीन , अख्तियारपुर की N.Z.A. गाटा संख्या 384 में रकबा 2 - 12 - 00 पर हो रहा बहुचर्चित अबैध निर्माण को रायबरेली जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी द्वारा 28 अगस्त को सीज कर दिया गया. पहले तो यह धोखाधड़ी करके बनवाया गया और अब सीज होने के बाद भी इस निर्माण पर्दे के पीछे से सही ठहराने का षडयंत्र शुरू है. यह सनसनीखेज आरोप लोकशक्ति अभियान ' एक स्वैच्छिक संगठन ' के अध्यक्ष व 36 रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से पूर्व स्वतंत्र प्रत्याशी : नैमिष प्रताप सिंह ने इस संवाददाता से एक विशेष बातचीत में कहा.   


उन्होंने बताया कि यह एक एैसा अबैध निर्माण है जिसमें हलका लेखपाल , स्थानीय कोतवाली नगर की पुलिस , नगर पालिका , विकास प्राधिकरण , शहर के मजिस्ट्रेट की मिलीभगत को साबित करने वाले तथ्यों का खुलासा हो चुका है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि रायबरेली के पुलिस अधीक्षक और पूर्व जिलाधिकारी चुप क्यों थे ? यही नहीं बल्कि इस बात की लगातार चर्चा थी कि रायबरेली के पूर्व  जिलाधिकारी रह चुके व वर्तमान में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत आईएएस आफीसर जितेन्द्र कुमार इस बहुचर्चित अबैध निर्माण के लिए रास्ता साफ कर रहा था .उन्होंने कहा कि वे पिछले एक सप्ताह से इस विषय पर चुप है लेकिन यह बेहद आश्चर्य का विषय है कि नियम - कानून को ताक पर रखकर हो रहे इस बहुचर्चित अबैध निर्माण के के लिए न तो किसी की जबाबदेही तय करते हुए उसके खिलाफ जांच बैठाया गया और न ही जमीन को उसके असल मालिकों को सौपने का कोई प्रयास हुआ. कुल मिलाकर अंधेरगर्दी का खुला खेल जारी है इसलिए अब अबैध निर्माण से जुड़े इस संगठित अपराध की सक्षम जांच के लिए एसआईटी से जांच करवाने के अलावा कोई अन्य रास्ता शेष नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इसके सभी पहलुओं का नए सिरे से अध्ययन कर रहा है जिसके बाद रायबरेली शहर में मोहाल जियाउद्दीन , अख्तियारपुर की N.Z.A.गाटा संख्या 384 में रकबा 2 - 12 - 00 पर हो रहे  बहुचर्चित अबैध निर्माण की सक्षम जांच के लिए तत्काल एसआईटी के गठन की मांग करेंगे. 
         
*  रायबरेली / लखनऊ से 36 रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से पूर्व स्वतंत्र प्रत्याशी : नैमिष प्रताप सिंह से जितेन्द्र झा की खास बातचीत पर आधारित यह खबर


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें