ग्राम्य विकास मंत्री ने ‘‘सेवा ही संगठन‘‘ ई-बुक का किया विमोचन
लखनऊ। ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह‘ ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद फिरोजाबाद की ‘‘सेवा ही संगठन‘‘ ई-बुक का विमोचन किया। इस ई-बुक में जनपद फिरोजाबाद में कोविड-19 के दौरान किये गये उल्लेखनीय सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया है।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा रही है।