इटौंजा थाने में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। इटौंजा थाने में मिले 10 लोग कोरोना पॉजिटिव । इटौंजा के थाना परिसर में कोविड-19 टीमों के द्वारा थाना इटौंजा के थाना परिसर में कोरोना की जांच की गई। जिसमें एक एसएसआई व दो दरोगा व 7 सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए।