जब मर जायेगा तो, मरघट पर होगा
घट शब्द के दो अर्थ होते हैं। घड़े को भी घट कहते हैं और इस शरीर को भी घट कहा जाता है।
घट दो ही जगह पर होता है पनघट पर या मरघट पर। यह शरीर रूपी घट जब पनघट पर है तो यह जीवित है संसार के पनघट पर है। लेकिन जब मर जायेगा तो, मरघट पर होगा।
तो यह शरीर रूपी घट भी मरघट पर पहुँचे, उसके पूर्व जब तक संसार रूपी पनघट पर है तब तक कृष्णतत्व का अनुभव कर लो।