जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल का निरीक्षण


लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर निदेशक डॉ नुजहत हुसैन, वरिष्ठ चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।


बैठक में कोविड-19 उपचार हेतु बेड एवं उपचार क्षमता वृद्धि पर विस्तार से चर्चा हुई। हॉस्पिटल में रिक्त पड़े स्थल एवं ले आउट के अनुसार नॉन ऑपरेशनल संसाधनों को सुनियोजित ढंग से स्थापित करते हुए कोविड-19 उपचार हेतु कार्य योजना बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।


बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि कोविड-19 उपचार हेतु अधिक रोगी होने पर मेडिकल स्टाफ को बढ़ाए जाने की भी आवश्यकता है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ दिए जाने हेतु एनआरएचएम के माध्यम से प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए मेडिकल मानव संसाधन उपलब्ध कराये जाएगे ताकि अधिक से अधिक लोगों का बेहतर उपचार किया जा सके।



जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि कोविड-19 उपचार हेतु मेडिकल स्टाफ को और अधिक निपुण बनाए जाने की आवश्यकता है, बैठक में तय किया गया कि राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल द्वारा कोविड-19 उपचार हेतु ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जाएगा और उसके अनुसार जनपद लखनऊ के पैरामेडिकल स्टाफ एवं कोविड-19 उपचार से जुड़े हुए कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि रोगियों का बेहतर उपचार करने में मदद मिल सके।


कोविड-19 उपचार हेतु मल्टी स्पेशलिटी सेवा मुहैया कराए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया एवं इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल के इमरजेंसी, कोविड-19 हेल्पडेस्क, कंट्रोल रूम, टा्इड एरिया- होल्डिंग एरिया का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें