जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने NEET(UG) परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। जनपद लखनऊ आज आयोजित हुई NEET(UG) परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सबसे पहले भारतीय विधा भवन पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर पहुंचे और वहां NEET(UG) परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, सीसीटीवी के माध्यम से हर क्लासरूम की मॉनिटरिंग को देखा ।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी से सभी परीक्षा कक्षों की व्यवस्था को भी देखा । उन्होंने निर्देश दिया की कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उसकी क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठे पाए गए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे । जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पूर्व में ही निर्देश दे दिए गए थे कि सभी विद्यार्थियों में कम से कम 2 गज की दूरी रहे और परीक्षा देने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के 72 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। सभी के केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय व हैंडवॉश,सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था पाई गई।
उन्होंने विद्यार्थियों से भी संवाद किया और मास्क लगाने एवं सैनिटाइजर का समय समय पर उपयोग करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन बहुत जरूरी है।
जिलाधिकारी ने भारतीय विधा भवन पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर के पश्चात महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल का भी निरीक्षण किया और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ नकल विहीन परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों व नोडल अधिकारियों को दिए।