जिलाधिकारी ने किया राम मनोहर लोहिया हास्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण
लखनऊ। कोविड 19 रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार के भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अभीषेक प्रकाश द्वारा राममनोहर लोहिया हास्पिटल का औचक निरीक्षण व समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि हास्पिटल में कुल 134 आइसोलेशन बेड, 34 क्रिटीकल केयर बेड, 20 ICU बेड औऱ 14 HDU बेड है। जिलाधिकारी द्वारा पूरे हास्पिटल का भ्रमण किया गया।
ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि साफ सफाई के साथ साथ रोगियों के खान पान का भी विशेष ध्यान रखा जाए और अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए। क्रिटीकल केयर बेड की संख्या को कैसे और बढ़ाया जाए उसकी भी प्लानिंग करते हुए अविलंब क्षमता बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त डॉक्टर निरन्तर राउंड पर रहें और रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी करते रहे। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 30+ कोविड हास्पिटल है, इन सभी के लिए एक एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ताकि प्रतिदिन समस्त हास्पिटलो का निरीक्षण और प्रशिक्षण किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य यह है कि 100% मेडिकल केयर,साफ सफाई की व्यवस्था और डॉक्टर स्वयं राउंड लेकर रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी करना सुनिश्चित करे। डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में 30 वेंटिलेटर प्रधानमंत्री राहत कोष से उपलब्ध करा दिए गए है। साथ ही मैनपॉवर बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त नर्सों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रो0 नुजहत हुसैन डायरेक्टर आर0एम0एल0, संजय सिंह जॉइंट डायरेक्टर, राजन भटनागर सी0एम0एस0, अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।