जिलाधिकारी ने लोकबंन्धु हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण , जाना मरीजों का हाल


लखनऊ। कोविड 19 रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार के भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से आज  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा लोकबंन्धु हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बताया गया कि हास्पिटल में कुल  225 आइसोलेशन बेड, 16 HDU बेड और 14 वेंटिलेटर बेड है। जिलाधिकारी द्वारा पूरे हास्पिटल का भ्रमण किया गया। निरीक्षण में हास्पिटल परिसर के अंदर व बाहर पर्याप्त साफ सफाई पाई गई तथा सेनेटाइज़ेशन का कार्य भी होता पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। समस्त कोविड वार्डो की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरो के द्वारा होती पाई गई।


जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से ही कोविड वार्ड में रोगियों को किस प्रकार का उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है उसका निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कोविड 19 के रोगियों से संवाद भी किया और उनको दिए जा रहे उपचार के बारे में फीड बैक भी लिया।  ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि साफ सफाई के साथ साथ रोगियों के खान पान का भी विशेष ध्यान रखा जाए और अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि समस्त डॉक्टर्स निरंतर राउंड पर रहें और रोगियों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी करें, साथ ही रोगियो को भोजन आदि समय से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। सी0एम0एस0 लोकबंधु द्वारा बताया गया कि मैनपॉवर की कमी होने के कारण कुछ समस्या आ रही है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वार्डबॉय की नियुक्ति आउटसोर्सिंग से की जाए। साथ ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए सभी की ट्रेनिंग कराने के भी निर्देश दिए ताकि कोविड संक्रमण से बचा जाए।


इन सब के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अभी तक जितनी भी मृत्यु कोविड संक्रमण के कारण हुई हैं, उन सभी का 3 दिन के अंदर डेथ ऑडिट कराना सुनिश्चित कराया जाए। प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक हास्पिटल में कुल 1507 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है जिसमे से 1375 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके है।


उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य चन्द्रनगर व सरोजनीनगर का औचक निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर जिलाधिकारी द्वारा आर0आर0टी0 टीम और कोविड 19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे , होम आईसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के सम्बंध में जानकारी हासिल की। साथ ही RRT टीमो के कार्यो का भी सत्यापन किया। चंद्रनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी द्वारा बताया गया कि यहां कुल 54 सर्विलांस टीम है जो घर घर जा कर कार्य कर रही है। जिलाधिकारी द्वारा टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए गए साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के पीछे निर्माणाधीन 200 बेड के हास्पिटल का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।


जिसके पश्चात जिलाधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर पहुचे। यहां प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस केंद्र पर प्रतिदिन 40-50 टेस्टिंग की जाती है और 48 सर्विलांस टीमो के द्वारा घर घर जाकर टेस्टिंग व ट्रेसिंग का कार्य किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए और समस्त सर्विलांस टीमे युद्धस्तर पर ट्रेसिंग और टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में कुल 424 सक्रिय होम आईसोलेशन के केस है सभी को दवाइयों की किट उपलब्ध करा दी गई है।


जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में टेस्टिंग की जा रही है, वहां टीमो के द्वारा डी0एस0ओ0 पोर्टल पर उसी समय निगेटिव और पाज़िटिव दोनों तरह के रोगियों का डेटा फीड करना होगा। 


साथ ही निर्देश दिया कि जो RRT टीमें घर घर जा कर सर्वे कर रही है  और होम आइसोलेटेड रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही है उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि RRT लॉगिन पर फीड करे, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए  कि होम आईसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत लोगो को कवर किया जाए और कवर करने के साथ ही उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित कराया जाए साथ ही पाज़िटिव रोगी के कांटैक्ट को भी आवश्यक दवाईयां  उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। ताकि कोविड संक्रमण को रोका जा सके। 


निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी, सी0एम0एस0 लोकबंधु हास्पिटल, प्रभारी सरोजनीनगर समुदायिक केंद्र डॉक्टर अंशुमान श्रीवास्तव, प्रभारी चन्द्र नगर समुदायिक केंद्र डॉक्टर सईदा रज़ा व अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें