कल 13 सितम्बर को 59 विधानसभाओं में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सेक्टर प्रभारी व संयोजक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सतत क्रम में कल 13 सितम्बर को 59 विधानसभाओं के सेक्टर प्रभारी व संयोजक के साथ मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री व विधायक डिजिटल प्लेटफार्म पर जुडेगें। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि संगठन के वैचारिक अधिष्ठान से कार्यकर्ता निर्माण के उद्देश्य के साथ प्रारम्भ किये गए प्रशिक्षण कार्यक्रम से पार्टी के कार्यपद्धति, सिद्धान्त, राजनैतिक उद्देश्य के साथ पदाधिकारी के रूप में भूमिका का प्रशिक्षण वर्चुअल माध्यम से दिया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज 12 सितम्बर को 84 विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जबकि कल 59 विधानसभाओं में प्रशिक्षण होगा।


श्री शुक्ला ने बताया कि कल 13 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय प्रतापगढ सदर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव सुलतानपुर की इसौली, रमाशंकर सिंह पटेल गाजीपुर की जहूराबाद, नीलकंठ तिवारी सोनभद्र की ओबरा, सतीश द्विवेदी लालगंज, उपेन्द्र तिवारी कुशीनगर की तमकुहीराज, आनंद स्वरूप शुक्ला संतकबीरनगर की खलीलाबाद, अशोक कटारिया मेरठ दक्षिण, महेश गुप्ता शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा में प्रशिक्षण देगें।


वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य प्रयागराज की फाफामऊ, विजय बहादुर पाठक लखनऊ मध्य, ब्रज बहादुर भारद्वाज शाहजहांपुर की ददरौल, पद्मसेन चैधरी लखीमपुर की धौरहरा, दयाशंकर सिंह गोरखपुर की खजनी, देवेन्द्र चैधरी सहारनपुर की रामपुर मनिहारन, प्रकाश पाल कानपुर की सीसामऊ विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करेगें।


पार्टी के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर अम्बेडकरनगर की कटेहरी, गोविन्द नारायण शुक्ला पीलीभीत, अमरपाल मौर्य वाराणसी की अजगरा, प्रियंका रावत हरदोई की मल्लावां विधानसभा में प्रशिक्षण देंगे।


जबकि प्रदेश मंत्री त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी हरदोई की सवायजपुर व सिद्धार्थनगर की इटवा, शंकर गिरि गाजीपुर की जमनियां, मीना चैबे अमेठी व प्रयागराज की कोरांव, अनामिका चैधरी सोनभद्र की घोरावल, विजय शिवहरे अलीगढ की इग्लास, शंकर लोधी लखनऊ की सरोजनीनगर, शकुंतला चैहान देवरिया की भाटपाररानी, चन्द्र मोहन सिंह बिजनौर की नहटौर, देवेश कोरी कन्नौज की तिर्वा विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्गदर्शन करेगें।


श्री त्रिपाठी ने बताया कि कल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी मुरादाबाद, रमापति राम त्रिपाठी सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु विधानसभाओं में डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण देंगे।


जबकि क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव भदोही की ज्ञानपुर व प्रयागराज यमुनापार की मेजा, रजनीकान्त महेश्वरी आगरा की खेरागढ़, शेष नारायण मिश्र सीतापुर की सिधौली, मोहित बेनीवाल बिजनौर की चांदपुर तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह कानपुर की गोविन्दनगर, प्रद्युम्न कुमार सीतापुर की विसवां विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद करेगें।


वहीं सांसद राजकुमार चाहर अलीगढ की बरौली, राजेश वर्मा लखीमपुर की गोला, हरीश द्विवेदी आजमगढ की सगड़ी, विजय पाल सिंह तोमर संभल की असमौली तथा विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी रायबरेली सदर, एमएलसी जयपाल वयस्त बदायूं की सहसवान विधानसभाओं में वर्चुअल प्रशिक्षण देगें। वहीं अध्यक्ष लेक्सफेड वीरेन्द्र तिवारी बाराबंकी की जैदपुर, अध्यक्ष उपभोक्ता सहकारी संघ संजीव अग्रवाल सिक्का सहारनपुर की देवबंद जबकि रंजना उपाध्याय फतेहपुर की खागा, जसवन्त सैनी मुरादाबाद देहात, कौशलेन्द्र सिंह पटेल कौशाम्बी की चायल, राकेश त्रिवेदी मीरजापुर की मडिहान, बीएल वर्मा हाथरस की सादाबाद, वाईपी सिंह लखनऊ पश्चिम, कामेश्वर सिंह आजमगढ की मुबारकपुर व बस्ती की कप्तानगंज, नवाब सिंह नागर मुजफ्फरनगर की बुढाना, शिव कुमार पाठक कानपुर की बिठूर व रनिया अकबरपुर, विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद करेगें।


गोविन्द नारायण शुक्ला ने आज 12 सितम्बर को हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक कटारिया ने अयोध्या, महेश गुप्ता मथुरा की छाता, चन्द्रिका उपाध्याय मथुरा, गिरीश यादव गाजीपुर की जखनियां व सोनभद्र की रार्वट्सगंज, रमाशंकर सिंह पटेल कौशाम्बी की मंझनपुर व सोनभद्र की दुद्धी, नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ की कुण्डा, उपेन्द्र तिवारी कुशीनगर की पडरौना व संतकबीरनगर की मेंहदावल, सतीश द्विवेदी बलिया के फेफना, आनंद स्वरूप शुक्ला ने सिद्धार्थ नगर की डूमरियागंज विधानसभा में प्रशिक्षण दिया। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने प्रतापगढ की रामपुर खास, विजय बहादुर पाठक लखनऊ के मलिहाबाद व शाहजहांपुर, सलिल विश्नोई सुलतानपुर की लम्भुआ, पद्मसेन चैधरी अयोध्या जिला की बीकापुर, प्रकाश पाल जालौन की माधोंगढ व झंासी के गरौठा, कमलावती सिंह फर्रूखाबाद, सत्यपाल सैनी बिजनौर, कान्ताकर्दम संभल की गुन्नौर, सुनीता दयाल रामपुर की विलासपुर, ब्रज बहादुर भारद्वाज मथुरा की गोवर्द्धन, दयाशंकर सिंह ने सिद्धार्थनगर की सोहरतगढ विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित किया।


पार्टी के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने लखनऊ उत्तर, गोविन्द नारायण शुक्ला आगरा उत्तरी, अमरपाल मौर्य मीरजापुर की छानवे, सुब्रत पाठक महोबा, प्रियंका रावत हरदोई विधानसभा में प्रशिक्षण दिया। जबकि प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी बलिया की बांसडीह व कुशीनगर के रामकोला, चन्द्रमोहन सिंह अम्बेडकर नगर की अकबरपुर, सुभाष यदुवंश लखीमपुर की मोहम्मदी व लालगंज की फूलपुर पवई तथा संतकबीरनगर की धनघटा, रामचन्द्र कनौजिया बहराइच की मटेरा, प्रांशुदत्त द्विवेदी हमीरपुर की राठ, देवेश कोरी बांदा की बबेरू, अशोक जाटव ललितपुर की महरौनी, विजय शिवहरे बदायूं की बिल्सी, अंजुला माहौर शाहजहांपुर की जलालाबाद, पूनम बजाज हाथरस की सिकन्द्राराऊ, शंकर गिरी प्रयागराज गंगापार की हण्डिया, अनामिका चैधरी वाराणसी की पिण्ड्रा व मीरजापुर की मझवां, मीना चैबे प्रयागराज पश्चिम, शकुंतला सिंह चैहान ने लालगंज की निजामाबाद विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया।


श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने सहारनपुर की गंगोह व मुजफ्फरनगर तथा  रमापति राम त्रिपाठी महराजगंज की सिसवां विधानसभाओं में डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जबकि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र हरदोई की गोपामऊ व सीतापुर की हरगांव, मोहित बेनीवाल मेरठ कैंट, मानवेन्द्र सिंह कानपुर ग्रामीण की बिल्हौर व फतेहपुर, रजनीकान्त महेश्वरी शाहजहांपुर की पुवायां, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रयागराज यमुनापार की मेजा तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर जी गोरखपुर महानगर ग्रामीण, प्रद्युम्न कुमार लखनऊ की बीकेटी, भवानी सिंह ने बदायंू की बिसौली विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद किया।


वहीं सांसद राजेश वर्मा ने गोण्डा की मनकापुर व बाराबंकी की रामनगर, शिव प्रताप शुक्ला बस्ती, हरीश द्विवेदी महराजगंज की पनियरा, रामशंकर कठेरिया झांसी की गरौठा, विजय पाल सिंह तोमर सहारनपुर की नकुड़, राजेन्द्र अग्रवाल सहारनपुर नगर, राज कुमार चाहर शाहजहांपुर तथा विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी बाराबंकी की कुर्सी, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल बरेली की नवाबगंज, एमएलसी विद्यासागर सोनकर वाराणसी कैंट, अरूण पाठक ललितपुर, जयपाल सिंह व्यस्त ने बरेली विधानसभाओं में वर्चुअल प्रशिक्षण दिया।


जबकि अध्यक्ष पिछडा वर्ग वित्त विकास निगम बाबूराम निषाद ने फर्रूखाबाद की भोजपुर, अध्यक्ष पेक्सफेड सूर्य प्रकाश पाल सहारपुर देहात, अध्यक्ष उपभोक्ता सहकारी संघ संजीव अग्रवाल सिक्का हापुड़ तथा शिव कुमार पाठक झांसी की मऊरानीपुर, वाईपी सिंह बहराइच नानपारा व अलीगढ, गोपाल अंजान सीतापुर की सेउता व आगरा दक्षिण, रंजना उपाध्याय कानपुर देहात की रसूलाबाद, नवाब सिंह नागर बुलन्दशहर की डिबाई,  बीएल वर्मा कासगंज की पटियाली, जसवंत सैनी मथुरा की मांट, कौशलेन्द्र सिंह पटेल भदोही की औराई, कामेश्वर सिंह ने मऊ की मधुवन विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद किया। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें