कल से शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का सफर


लखनऊ। लखनऊ मेट्रो का आज तीसरे दिन भी ट्रायल जारी रहा। ट्रायल के दौरान सिगनलिंग विद्युतीकरण और संचालन से जुड़े अधिकारी मेट्रो में सफर करते रहे। ट्रायल सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ था और रात 10:00 बजे तक चलेगा।  संचालन के दौरान सभी 16 मेट्रो का तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। मेट्रो संचालन की मॉनिटरिंग के लिए कोच निर्माता कंपनी ने अपनी टीम भी लगाई है कोई अगर तकनीकी गड़बड़ी आए तो उसे मौके पर ही दूर किया जाए। बता दें लखनऊ मेट्रो 7 सितंबर से अपना संचालन एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है।  उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि यात्रियों को हर 5:30 मिनट में मेट्रो मिलेगी। यात्रियों को मेट्रो के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा। हर कोच में 100 से अधिक यात्री नहीं बैठाई जाएंगे कुल मेट्रो में 40 फ़ीसदी यात्री सफर कर सकेंगे। वही सफर से पहले यात्रियों को प्रवेश द्वार पर अपनी थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजेशन और आरोग्य सेतु एप दिखाकर ही प्रवेश मिलेगा हालाकी आरोग्य सेतु एप बाध्य नहीं किया गया है उन्होंने बताया सफर करने वालों के लिए को स्मार्ट कार्ड ज्यादा बेहतर उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें हर सफर पर 10 फीसद छूट का लाभ मिलेगा इसके साथ ही काउंटर पर टोकन लेने के झमेले से भी बचेंगे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें