कोरोना किट घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन


लखनऊ। कोरोना महामारी में पीपीई किट घोटाला सहित प्रदेश के लगभग 65 जिलों में कोरोना महामारी में पीपीई किट-पल्स ओक्सिमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर खरीद में घोटाले के विरोध में आज लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा के पास धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का विरोध किया गया। पुलिस पांच कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेज दिया। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किये जाने की घोर निन्दा की है। उन्होने कहा कि घोटालेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए घोटाले के खिलाफ शांतिपूर्वक आवाज उठा रहे कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमें लादकर जेल भेजा जा रहा है।


लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन जीपीओ के आगे विधानसभा की ओर जैसे बढ़े योगी सरकार के इशारे पर भारी पुलिस बल द्वारा कांग्रेसजनों को रोक लिया गया और जबरिया गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर पुलिस इको गार्डेन ले गयी जहां से देर सायं रिहा किया गया।


विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज तिवारी, संजय सिंह, अंकित सक्सेना, रोहित अवस्थी एवं नीरज चैहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विरोध प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा0 आर0सी0 उप्रेती, डा0 शहजाद आलम, सुनील दुबे एडवोकेट, जगदीश बाल्मीकि, शाहिद अली, संजय कश्यप, रईस अहमद, ज्ञान प्रकाश राय, नरेन्द्र गौतम, डी0पी0 सिंह, अजय श्रीवास्तव, प्रवीन सिन्हा, प्रभात गुप्ता, शब्बीर हाशमी, मनीश कुमार, तौहीद सिद्दीकी, मुशर्रफ इमाम, विशम सिंह, सतेन्द्र लोधी, विकास सक्सेना, राहुल अवस्थी, माता प्रसाद, आनन्द गुप्ता, इरफान मोहम्मद, संजय श्रीवास्तव, संतोष यादव, सिकन्दर अली, मो0 अयूब, हारून, नदीम खान, मो0 शकील, एस0के0 द्विवेदी, अतीकुर्रहमान,सच्चिदानन्द नाथ, अजय द्विवेदी, अजय वर्मा, मो0 शफीक, मोनिस तलवार, मो0 हाशिम, शैलेन्द्र द्विवेदी, मो0 फैय्याज आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें