कोरोनिल अर्थात कोरोना की दवा बनाने का दावा करने वाले खुद हो गए कोरोना पॉजिटिव
कोरोनिल अर्थात कोरोना की दवा बनाने का दावा करने वाले खुद हो गए कोरोना पॉजिटिव। NIMS के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर और उनके बेटे अनुराग तोमर कोरोना पॉजिटिव। पिता पुत्र NIMS में भर्ती होकर ले रहे हैं इलाज।अनुराग तोमर 27 सितम्बर को और डॉ बीएस तोमर 28 सितम्बर को हुए भर्ती। पतंजलि के बाबा रामदेव ने NIMS यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोनिल और श्वासनील दवा बनाई थी।