कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सम्पादित कराये जाय विकास कार्य - मुख्यमंत्री


श्रावस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से देवीपाटन मण्डल के जनपद श्रावस्ती में हो रहे 10 करोड़ से 50 करोड़ की परियोजना तथा खाद की उपलब्धता एवं कोविड-19 के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा विकास कार्यों से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोे भी विकास कार्य कराये जाय वे पूरी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से हों, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाय। यदि विकास कार्यों/निर्माणाधीन कार्यों को सम्पादित करने में किसी भी विभागीय अधिकारी की लापरवाही मिली तो निश्चित ही उन्हें दण्डित किया जायेगा।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक राम फेरन पाण्डेय  से निर्माणधीन विकास परियोजना की प्रगति आदि के सम्बन्ध में फीडबैक भी प्राप्त किया।


मुख्यमंत्री निर्माणाधीन जिला कारागार एवं कटरा श्रावस्ती स्वदेश दर्शन के अन्तर्गत पर्यटन विकास कार्य में तेजी लाकर पूरा करने का निर्देश दिया है।


वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के दौरान जिलाधिकारी टी0के0शिबु ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित महत्वाकांक्षी जनपदों में श्रावस्ती जनपद सम्मिलित है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत अवसंरचना के क्षेत्र में विकास हेतु कार्य किये जा रहे है। नीति आयोग द्वारा माह जनवरी-फरवरी, 2020 में वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में जनपद को 15वां स्थान प्राप्त किये जाने पर 3 करोड़ रुपये दिये जाने हेतु चयनित किया गया। माह जुलाई 2020 में शिक्षा क्षेत्र में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सेक्टर एवं इण्डीकेटर्स पर सतत् रुप से सुधार लाये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा में मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 1926664 के सापेक्ष 1765983 मानव दिवस का सृजन करके श्रमिकों को ससमय 99.18 प्रतिशत भुगतान किया गया। राजस्व वसूली की समीक्ष के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद में वार्षिक लक्ष्य 19760.52 लाख रुपया के सापेक्ष कर्मिक उपलब्धि 4193.98 लाख रुपया है, जो 51.43 प्रतिशत है। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 हेतु सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुरुप मरीजों को सभी सुविधाऐं मुहैया करायी जा रही हैं। कोविड-19 हास्पिटल जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगहा में संचालित है का निरन्तर भ्रमण कर मरीजों को सभी सुविधाऐं व्यवस्थित ढंग से उपलब्ध करायी जा रही है। होम आइसोलेटेड मरीजों का स्वास्थ्य टीम द्वारा बराबर निगरानी के साथ ही कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कन्ट्रोल से भी मरीजों से उनके दूरभाष पर बात कर प्रतिदिन उनका कुशल क्षेम लिया जा रहा है।


जनपद में निर्माणाधीन हरदत्तनगर गिरन्ट में पाॅलीटेक्निक, भिनगा स्थित जनपद न्यायालय एवं श्रावस्ती में रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के अन्तर्गत नो फिल्स एयरपोर्ट, भिनगा में नवीन मण्डी स्थल का निर्माण एवं राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु आवास निर्माण कार्य आदि कार्य कराये जा रहे है। जिन्हें शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया है।


जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में घर-घर नल योजना के अंतर्गत पूर्व से ही 22 ग्राम पंचायतों के 90 मजरें में पाइप पेयजल की व्यवस्था चल रही है और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 परियोजनाओं की और स्वीकृति मिली है जिनका कार्य पूरा हो जाने पर 7 ग्राम पंचायतों के माध्यम से 45 और मजरांे में पाइप पेयजल से पानी मुहैया कराया जायेगा। जनपद में बेसलाइन सर्वे 2012 के अन्तर्गत कुल लक्षित परिवारों की संख्या 111389 के सापेक्ष 111389 का लक्ष्य पूरा किया गया है तथा एल0ओ0वी0 के अन्तर्गत शौचालय निर्माण का कुल लक्ष्य 48157 के सापेक्ष 48157 के लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है तथा एन0ओ0एल0बी0 के अन्तर्गत शौचालय निर्माण का लक्ष्य 9584 के सापेक्ष 8924 एवं सामुदायिक शौचालय लक्ष्य 397 के सापेक्ष 62 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी के सम्बन्ध में भी अवगत कराया।


जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जमुनहा तहसील को जोड़ने हेतु तिलकपुर-मधवापुर घाट-मल्हीपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) एवं भिनगा इकौना मार्ग का चैडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है।


मुख्यमंत्री के वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें