कोविड व बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए रेडक्रास ने भेजा जरुरत का सामान , मुख्य सचिव की पत्नी डा0 अचना तिवारी ने झण्डी दिखा कर किया रवाना


लखनऊ। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा वर्तमान समय मे बाढ़ एवं कोविड - 19 से प्रभावित जिलों में राहत पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। राहत कार्य के दूसरे चरण मे बाढ़ एवं कोविड - 19 से प्रभावित जिलो में राहत सामग्री से भरी गााड़ियो को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की पत्नी डा0 अचना तिवारी ने अपने लखनऊ स्थित निवास स्थान मुख्य सचिव आवास 2 विक्रमादित्य मार्ग से हरी झडी दिखा कर रवाना किया। 


इस अवसर पर डा॰ अर्चना तिवारी ने अपने सम्बोघन मे कहा कि रेडक्रास महासचिव डा0 हिमाबिन्दु नायक के र्कायकाल मे रेडक्रास बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है। महासचिव के नेतृत्व मे बाढ़ एवं कोविड से प्रभावित जिलों में जरूरतमंद लोगो तक सहायता पहुचाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यधिक प्रंशसनीय है। उन्होने रेडक्रास द्वारा चलाये जा रहे प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण की प्रशंसा भी की और कहा कि प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण व बिहेवियर चेंज प्रशिक्षण ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए।


रेडक्रास महासचिव ने इस अवसर पर बताया कि द्वितीय चरण मेें बाराबंकी, अम्बेडकर नगर ,हरदोई, सीतापुर व अयोध्या जिलों में राहत सामग्री किचन सेट, तारपोलिन, साड़ी, धोती इत्यादि भेजी जा रही है। कोविड 19 किट के अंर्तगत मास्क, सेनेटाईजर, फेस शील्ड, ग्लब्स, साबुन, व अन्य उपयोगी सामान भेजा जा रहा है। महासचिव ने इस अवसर पर डा॰ अर्चना तिवारी को आश्वासन दिया कि रेडक्रास प्राथमिक उपचार व बिहेवियर चेंज प्रशिक्षण को निरन्तर गति प्रदान करती रहेगी। रेडक्रास महासचिव ने इसी क्रम में रेडक्रास की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु डा॰ अर्चना तिवारी से आर्थिक मदद की अपील की, साथ ही लोगों से भी रेडक्रास से जुड़ने की अपील की।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव