कृषि सुधार विधेयक किसानों के लिये होगा हितकारी व लाभकारी - केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री / जनपद कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री, केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनता डिग्री कालेज, घाटमपुर (कानपुर नगर) में 71 मार्गो का लोकापर्ण/शिलान्यास किया, जिनकी कुल लम्बाई 211 किमी0 है तथा कुल लागत  रू0 24225.42 लाख है। शुभारम्भ की गयी परियोजनाओं के तहत घाटमपुर, कल्याणपुर, महाराजपुर, बिठूर, बिल्हौर, किदवई नगर एवं गोविन्द नगर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराये जायेंगे।


श्री मौर्य कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 कमलरानी ‘वरुण’ ने अपनी सेवा के बल पर घाटमपुर के सवार्गीण विकास के लिए निरन्तर कार्य किया, जिसे भुलाया नही जा सकता। उन्होंने अपने सेवा भाव से जो स्थान बनाया उसे कोई मिटा नही सकता। श्री मौर्य ने स्व0 कमलरानी ‘वरुण’ की स्मृति में आनुपुर मोड (एनएच 86) से परास चैराहा (एसएच 46) जिसकी लम्बाई 20.12 किमी0 की सड़क को स्व0 कमलरानी ‘वरुण’ के नाम से करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार बिजली, सड़क, उद्योग एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को आम जनमानस को उपलब्ध कराने एवं अन्य ढ़ाचागत सुविधाओ को बढावा देने हेतु कृत संकल्पित है और इस दिशा में पूरे प्रदेश में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट के समय में भी सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को करते हुए लाॅकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य गरीब वर्ग के लोगो को हर संभव सहायता प्रदान की गयी है।


उन्होंने कहा कि किसानों के हित में केन्द्र सरकार द्वारा कृषि सुधार विधेयक लाया गया है, इससे किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत गरीब वर्ग के लगभग 40 करोड लोगों का खाता खुलावाया गया है जिसके द्वारा सीधे लाभार्थियों को उनके खाते में विभिन्न योजनाओं की निर्धारित धनराशि बिना बिचैलियो के भेजी जा रही है। इस व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ बिचैलियों को दूर भगाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीब एवं निर्धन लोगों के लिए 05 लाख तक के इलाज की सुविधा प्रदान की गयी है।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव