मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का किया शुभारम्भ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज यहां युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। इस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश में गांव तथा ब्लाॅक स्तर पर युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा।


इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस पूरे देश में सेवा सत्कार एवं स्वच्छता अभियान की थीम पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई 70 योजनाओं में से एक स्वच्छता अभियान योजना की देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम से सभी प्रदेशवासियों को जुड़ना चाहिए और जिस प्रकार हम अपने घर को स्वच्छ रखते है, उसी प्रकार अपने आस-पास के वातारण को स्वच्छत बनाने में पूरा सहयोग चाहिए ।



इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, डिम्पल वर्मा ने कहा कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी के दिशा-निर्देशन में प्रदेश में युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा ‘‘साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम‘‘ में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी और मंगल दलों के माध्यम से जन-जन को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर विभागीय उप निदेशक सी0पी0 सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें