मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को किया निलम्बित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण एवं कानून - व्यवस्था में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार, आदि पर प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अभिषेक दीक्षित पर कड़ी कार्यवाही करते हुये उन्हें निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये
हैं। इन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में गम्भीर आरोप लगे हैं।


गृह विभाग के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि श्री दीक्षित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में अनियमितताएं किये जाने तथा शासन/मुख्यालय के निर्देशों का अनुपालन सही ढ़ंग से नहीं किये जाने का आरोप है।
श्री दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने के भी आरोप हैं।


शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों  के अनुरूप नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग किये जाने एवं बैंको तथा आर्थिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों कीे सुरक्षा एवं बाईकर्स द्वारा की जा रही लूट की घटनाओं की रोक-थाम में भी इनके द्वारा अपेक्षित कार्य वाही नहीं की गयी और न ही चेंकिग व पर्यवेक्षण का काम सही ढंग से किया गया। प्रयागराज में विगत 03 माह में विवेचनाओं में भी निरंतर वृद्धि हुई है।


कोरोना माहामारी के संबंध में भी शासन/मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों का जनपद में सही ढगं से पालन नहीं कराया गया, जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। निलम्बन की अवधि में अभिषेक दीक्षित, पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें