नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ‘‘गोपालजी‘‘ ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग सिस्टम (पी0एम0एस0) का किया लोकार्पण
लखनऊ। नगर विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम मंत्री आशुतोष टण्डन ‘‘गोपालजी‘‘ ने आज नगर विकास विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की ऑनलाइन मानीटरिंग हेतु प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग सिस्टम (पी0एम0एस0) का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्री टंडन ने बताया कि नगर विकास में परियोजनाओं की ऑनलाइन मानीटरिंग हेतु यह मल्टी डायनामिक डैशबोर्ड एवं मोबाइल एप्लीकेशन यूपीडेस्को के सहयोग से तैयार किया गया है। शासन की योजनाओं/परियोजनाओं के क्रियान्वयन में परिदार्शिता तथा भष्टाचार पर अंकुश हेतु जीरो टाॅलरेन्स की नीति राज्य सरकार का अभीष्ट है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नगर विकास विभाग इस दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है तथा प्रोजेक्ट मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित होने के दृष्टिगत इस दिशा में एक और प्रयास किया जा रहा है।
श्री टंडन ने बताया कि इस डैशबोर्ड में नगर विकास की सभी प्रमुख योजनाओं/ परियोजनाओं की जानकारियां जनसामान्य के लिए भी उपलब्ध रहेंगी तथा किस परियोजना में कितनी धनराशि निर्गत की गयी है, इसे भी आसानी से जनसामान्य द्वारा देखा जा सकता है।