ऑक्सफैंम इण्डिया एवं विज्ञान फाउंडेशन ने निजी विद्यालयो पर नियंत्रण पर लोगों को किया जागरूक
श्रावस्ती। गुलिस्तां सामुदायिक विकास सिमित द्वारा ऑक्सफैंम इण्डिया एवं विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से निजी विद्यालयो पर नियंत्रण हेतु विकास क्षेत्र एच.पी.रानी के भिनगा के मोहल्ला शिवजी पुरम(बदराहा )में बैठक कर जागरूकता कर्यक्रम का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान का चलाया गया। जहां गुलिस्तां सामुदायिक विकास सिमित की अध्यक्ष गुलशन जहाँ द्वारा मौजूद लोगों कों जागरूक करते हुए कहाँ कि निजी विद्यालयो द्वारा अभिवावकों को अलग अलग तरह से परेशान कर आर्थिक मानसिक शोषण किया जाता है साथ ही साथ विद्यालयो गैर जरूरी चीजो को भी अभिवावकों पर भर डाला जाता है प्रतिदिन निजी विद्यालयो के मनमानी से गरीब लोगो को महंगी खर्चे के तले दबकर कर्ज लेकर गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन जीना पड़ रहा है जिसकों हम सभी को मिलकर इनकी मनमानी कों रोकना होगा और सरकारी स्कूलो की व्यवस्था को मजबूत करना होगा और निजी विद्यालयो को आवश्यक रूप से रोकना होगा।इसके साथ ही साथ लोगों को शिक्षा अधिनियम की जानकारी भी दी गई और सभी से सरकारी स्कूलो में ज्यादा सें ज्यादा अपने और दूसरो के बच्चों का नामंकन कराने की भी प्रेरित किया गया।
इस मौके पर तोशिबा,परवीन सहीत लोग मौजूद रहे वहीं जागरूकता अभियान में कोविड 19के प्रकोप के चलते लोगों इस महामारी से बचाने वा शासन प्रशासन द्वारा नियमों का पालन करने का भी जानकारी दी गई साथ ही साथ लोगों को सोशियल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन भी कराया गया ।
(एम० अहमद)