पालीगान मोबाइल ने पेश की मिशाल
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा कमिश्नरेट में जनता की सेवा व अपराधियो की धर पकड़ के लिए चलाई गई पालीगान मोबाइल ने पेश की मिशाल, फांसी लगाने जा रहे व्यक्ति की बचाई जान
डायल 112 पर 4 बजे थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र में एक व्यक्ति के फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर थाना प्रभारी विभूतिखण्ड संजय शुक्ला में थाने पर तैनात पालीगान 203 पर तैनात सिपाही 1-आशीष भदौरिया 2-आशुतोष यादव व पीआरवी 4582 को तत्काल मौके पर रवाना किया, पालीगान मोबाइल पर तैनात सिपाही आशीष भदौरिया व आशुतोष यादव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फांसी लगा रहे व्यक्ति केदारनाथ उम्र करीब 31 वर्ष पुत्र किशोरीलाल निवासी वास्तुखण्ड कठौता थाना विभूतिखण्ड लखनऊ जो पारिवारिक समस्याओं से परेशान था, को फंदे से उतारकर उस व्यक्ति को बचा लिया गया।
आस पास के लोगो द्वारा पुलिस कमिश्नरेट की प्रशंसा करते हुए, पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट किया।