पशुपालन विभाग में फर्जी टेण्डर मामले में वांछित अभियुक्त संतोष मिश्र को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। पशुपालन विभाग में फर्जी टेण्डर के माध्यम से धोखाधड़ी कर 9 करोड़ 72 लाख की ठगी करने वाले गैंग का सदस्य व मु.अ.स. 160/2020 धारा- 406/419/420/467/468/471/120बी/167/170/201/364ए/506 भादवि व 7/13 व 7क/8 (1)(1) भ्रष्टाचार निवा0 अधि0 1988 व धारा 5 शासकीय गोपनीयता अधि0 1923 व 26 भारतीय तार अधि0 1885 थाना हजरतगंज लखनऊ में वांछित अभियुक्त को एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार।
पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर के माध्यम से धोखाधड़ी कर 09 करोड़ 72 लाख की ठगी मामले में थाना हजरतगंज लखनऊ में वांछित अभियुक्त संतोष मिश्र पुत्र स्व0 सत्यनारायण मिश्र, नि0 ग्राम मिश्रनपुरवा, थाना धानेपुर, गोण्डा, हाल पता मकान नं0 2/218ए विकास खण्ड-2, गोमतीनगर, लखनऊ को यूपी STF ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड,1000 रुपया नकद, 5- 05 अदद विभिन्न बैंकों के डेविट कार्ड बरामद।
फरार चल रहे वांछित अभियुक्त संतोष मिश्र को अयोध्या रोड इन्दिरा नहर के पास चिनहट, लखनऊ से गिरफतार किया गया।
आवेदक मन्जीत सिंह भाटिया उर्फ रिंकू पुत्र स्व0 देवेन्द्र सिंह नि0 बगला न 0-4, 25 पुरनीता कालोनी बिचोली हप्सी, इन्दौर मध्य प्रदेश का पशुपालन विभाग में उनके साथ टेण्डर के माध्यम से धोखाधड़ी कर 9 करोड़ 72 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में दिये जाने कतिपय अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हजतगंज जनपद लखनऊ मु0अ0असं0-160/2020 धारा-406, 419, 420, 467,468, 471, 120 बी भा0दवि0 व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 पंजीकृत कराया गया, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 द्वारा 09 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा इस मुकदमें में शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त संतोष मिश्रा जो पूर्व में चैनल का यूपी हेड था, गिरफ्तारी से बचता फिर रहा है, जो आज लखनऊ से बाहर कहीं जाने वाला है। मुखबिर की इस सूचना पर उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम एवं थाना गोमतीनगर की पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँच कर इन्तजार करने लगे, तभी सामने से आती हुई कार को देखकर मुखबिर ने बताया कि संतोष मिश्रा इसी गाड़ी से जा रहा है, उक्त गाड़ी का पीछा कर नहर पुलिया पर रोककर गाड़ी चेक करने पर संतोष मिश्रा अपनी पत्नी के साथ कार की पिछली सीट पर बैठा था जिसके कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त संतोष मिश्र ने बताया कि मैं एक पत्रकार हूॅ वर्ष 2012 में मैं सचिवालय में रिपोर्टिंग के लिए आता जाता था, उसी दौरान प्रयागराज निवासी चन्द्रशेखर पाण्डेय से मेरी जान पहचान हो गयी थी जिनके माध्यम से आशीष राय से मेरा परिचय व घनिष्टता हो गयी थी। परिचय के दौरान आशीष राय ने बताया था कि वह ए0आर0 इन्टरटेनमेण्ट कम्पनी चलाता है। आशीष राय मंहगी लक्जरी गाड़ियों से गनर लेकर चलता था। जिससे मैं उसके प्रभाव में आ गया था और उसका मेरे घर आना जाना और पैसो का लेन देन होने लगा था। आशीष राय ने मुझसे कहा कि मेरे छोटे मोटे काम पुलिस व प्रशासन से पड़ते रहते है, आप उनको मैनेज कर दिया करो उसके बदले मैं आपको पैसे दिया करूँगा। इसी क्रम में आशीष राय अक्सर मुझे नगद पैसे देता था। मेरी बहन की शादी में भी तीन लाख रूपया नगद दिया था। वर्ष-2017 में आषीष राय ने मुझे अनिल राय से
मिलवाया था, अनिल राय न्यूज वर्ल्ड इण्डिया के एडिटर थे। उनसे सिफारिश करके मुझे न्यूज वर्ल्ड इण्डिया का यूपी हेड बनवाया था। जहाॅ मैने एक वर्ष कार्य किया था। इस बीच मेरे आशीष राय व अनिल राय से अच्छे सम्बन्ध हो गये थे। आशीष राय का सचिवालय के लोगो से काफी प्रगाढ़ सम्बन्ध थे। जिसके कारण वह वहीं से फर्जी कागजात तैयार कर/धोखाधड़ी कर ठेका दिलाने आदि के लिए पैसे लिया करता था। कोई मामला फसने पर मुझे फोन करता था तो मै उसे मैनेज कर लेता था।
वर्ष-2018 में आशीष राय द्वारा मंजीत भाटिया नाम के आदमी से धोखाधड़ी करके ठेका दिलाने के नाम पर 09 करोड़ 72 लाख रूपये ले लिया था। जो मैनेज नहीं हो पा रहा था, तब आशीष राय ने मुझसे कहा कि इसे किसी तरह मैनेज कराओ, मैं उसका पैसा धीरे-धीरे करके लौटा दूगा और इस सहयोग के लिए उसने मुझे नगद करीब 10-12 लाख रूपये अपने सहयोगी चन्दन राय व अपने साले नरेश चतुर्वेदी के माध्यम से दिया था। मैने आशीष राय को आश्वासन दिया था कि पत्रकार होने के कारण मेरी बहुत से अधिकारियों से जान पहचान है, मैं मामले को मैनेज करा दूँगा। लाकडाउन में भी आशीष राय ने मुझे डेढ़ लाख रूपये भेजा था।
संतोष मिश्रा ने साथ ही यह भी बताया कि इसी तरह धोखाधड़ी का काम करने वाले गोर्साइगंज निवासी हरिओम यादव ने सैकड़ो लोगों से जमीन में पैसा लगाने व उसका 05 प्रतिषत प्रति माह की दर से ब्याज देने की बात कहकर करीब 29 करोड़ रूपया धोखाधड़ी करके हड़प लिया है। जिसको मैनेज करने के लिए हरिओम यादव ने मुझे 01 करोड़ 15 लाख रूपये दिये थे। जिसमें से 85 लाख रूपये मेरे आइ सी आई सी आई बैंक शाखा कपूरथला अलीगंज लखनऊ के खाते में जमा कराया था तथा शेष पैसा कई बार में नगद दिया था। इस मामले में हरिओम यादव के 7-8 सहयोगी जेल भी जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 160/2020 धारा- 406/419/420/467/468/471/120बी/167/170/201/364ए/506 भादवि व 7/13 व 7क/8 (1)(1) भ्रष्टाचार निवा0 अधि0 1988 व धारा 5 शासकीय गोपनियता अधि0 1923 व 26 भारतीय तार अधि0 1885 थाना हजरतगंज लखनऊ में दाखिल कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।