पीटीआई के अमृत दुबे एम्बुलेंस के इंतजार में मर गये


लखनऊ। खराब मेडिकल सिस्टम और कोरोना लगातार लखनऊ के पत्रकारों को मौत के घाट उतार रहा है। कल इंडिया टुडे टीवी के युवा पत्रकार नीलांशु शुक्ला की चिता की अग्नि ठंडी भी नहीं हुई थी कि आज पीटीआई के युवा पत्रकार अमृत दुबे बद्तर स्वास्थ्य  व्यवस्था की भेंट चढ़ गये। वो एंबुलेंस का इंतेजार करते  रहे, एंबुलेंस आ ना सकी पर मौत आ गई। सुबह जब अमृत की हालत बिगड़ने और एंबुलेंस मुहैया ना होने की खबर आग की तरह फैली तो पत्रकारों ने शासन-प्रशासन से एंबुलेंस और बेहतर ईलाज की गुहार लगाना शुरू किया। एंबुलेंस ना मुहैया होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पत्रकारों ने लखनऊ के जिलाधिकारी को भी इस बात की सूचना दी, पर वक्त पर एंबुलेंस ना आ सकी और पत्रकार अमृत दुबे की सांसें उखड़ने लगीं और वो मर गये।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें