फिल्म सिटी बैठको में दिखाई देगी , धरातल पर कभी बीजेपी नहीं ला पाएगी - दीपक सिंह
लखनऊ। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का बयान-
बीजेपी की संस्कृति और सभ्यता रही है जब फसती है तब जुमलों की बौछार करती है। महाराष्ट्र एपिसोड के बाद ध्यान भटकाने के लिए फिल्म सिटी के जुमले लाई है। 3 साल से स्मार्ट सिटी के जुमले की तरह ही फिल्म सिटी भी एक जुमला है। फिल्म सिटी में बैठको में दिखाई देगी, धरातल पर कभी बीजेपी नहीं ला पाएगी।