पिंड दान के साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों ने खत्म किया प्रदर्शन


लखनऊ। 181 महिला हेल्पलाइन के कर्मचारी अपने बकाया वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर विगत 20 जुलाई से प्रदर्शन कर रही थी। 181 महिला हेल्पलाइन के कर्मचारी विगत 20 जुलाई से अब तक इको गार्डन से लेकर विभाग के मंत्री के घर के दरवाजे पर धरना दे चुकी हैं फिर भी इनकी तरफ सरकार का ध्यान नहीं गया और ना ही उनके समस्याओं का समाधान हुआ जिससे आहत इन महिला कर्मियों ने आज अमावस्या श्राद्ध के दिन सरकार का पिंड दान कर अपने द्वारा किये जा रहे धरना - प्रदर्शन को समाप्त करने की घोषणा की।  


इस अवसर पर महिला कर्मियों ने कहा ,आज सरकार का पिंडदान करने जा रहे हैं । जिस सरकार ने हमको बेरोजगार‌ कर दिया वो सरकार हमारे लिए मर गई है। कहते हैं पिंडदान से मरे हुए लोगों को मुक्ति मिल जाती है। हम चाहते हैं सरकार को भी मुक्ति जल्दी ही मिल जाए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें