पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी विजय सब्बरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद


लखनऊ : झारखण्ड व असम के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने व्यवसायी व समाजसेवी आशीष अग्रवाल को फोन करके कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व लखनऊ शहर के जाने - माने समाजसेवी विजय सब्बरवाल के निधन पर शोक व्यक्त कर अपनी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया .इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने भी आशीष अग्रवाल को फोन कर बेहद भावुक होते हुए सब्बरवाल जी के निधन पर संवेदना प्रगट किया और उनको अपना बड़ा भाई बताते हुए उनकी मृत्यु को व्यक्तिगत क्षति बताया. 


हाल ही में  स्वर्गवासी हुए विजय सब्बरवाल के पारिवारिक संबंधी आशीष अग्रवाल के संयोजक्तव में कल 20 सितंबर को उनकी स्मृति में निराला नगर के  जे.सी. गेस्ट हाऊस में  एक सभा का आयोजन हुआ था जिसमें लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता , समाजसेवी , मीडियाकर्मी सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लब्धप्रतिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहकर दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.  



इस  श्रद्धांजलि समारोह में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिंह ने स्वर्गीय विजय सब्बरवाल को याद करते हुए भावुक स्वर में कहा कि वे , उनके सुख - दु:ख के साथी थे , एैसे में उनका हमेशा के लिए चले जाना उनको बहुत खल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि आयु व खराब स्वास्थ्य के चलते सब्बरवाल जी दलीय राजनीति में लगभग निष्क्रिय हो गए थे लेकिन पूर्व मेँ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष , राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक योगदान किया. इस श्रद्धांजलि समारोह में नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नैमिष प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धेय सब्बरवाल जी जब भी मिलते थे तो उनके साथ बेहद स्नेहपूर्ण व्यवहार करते थे और वे , उनको एक पारिवारिक बुजुर्ग के रूप में सदैव याद करेंगे. सब्बरवाल जी की स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में जिला सहकारी बैंक बलिया के पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह , वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी अमीर हैदर व संजीव अग्रवाल , वरिष्ठ पत्रकार रवि सक्सेना , एडवोकेट अनूप सिंह , आदित्य विक्रम सिंह , राष्ट्रीय जनलोक पार्टी ( युवा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , वरिष्ठ नेता एस. एन.त्रिवेदी , अशोक वर्मा , के. के. सिंह ,  नवभारत पत्रकार एसोसिएशन की रायबरेली जिला इकाई के महासचिव शहकार अहमद , लोकशक्ति अभियान ' एक स्वैच्छिक संगठन ' की रायबरेली जिला इकाई के सचिव निशू सोनकर , छात्र   नेता रणजीत सिंह आदि लोगों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही. इसके साथ - साथ फोन के द्वारा अन्य लोग भी आशीष अग्रवाल और उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल को फोन करके सब्बरवाल जी के निधन पर अपना दु:ख प्रगट कर रहे है व श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.


... प्रस्तुति : जितेन्द्र झा , लखनऊ से   ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव