प्रधानमंत्री आवास योजना अधिकारियों के चंगुल में फंसी है - ललन कुमार


लखनऊ/बख्शी का तालाब। उत्तर प्रदेश काँग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार लखनऊ की बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्या सुन रहे हैं। जनसंपर्क की श्रंखला में ललन कुमार आज ग्राम मुंशी खेड़ा, दुबैला, अल्दमपुर, शुकुलपुर, हनुमतपुर एवं  का दौरा किया।


मल्हान खेड़ा की निवासी विनीता देवी से ललन कुमार ने मुलाक़ात की। विनीता देवी के 5 छोटे बच्चे हैं। करंट लगने की वजह से विनीता के पति विनोद कुमार रावत का निधन हो गया था। घर में कोई व्यस्क न होने के कारण कमाई का फिलहाल कोई साधन नहीं है। आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है, घर पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पूरी समस्याओं को जानने के बाद ललन कुमार ने विनीता को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, उन्होंने विनीता देवी को आश्वासन दिया कि निजी स्तर पर वह उनका घर बनाने की व्यवस्था करेंगे एवं उनके बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसका ध्यान देंगे।


किसान भाइयों एवं माताओं बहनों से बात करते हुए गाँव एवं कृषि से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। ललन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों से बिगड़ी अर्थव्यवथा एवं कोरोना महामारी के प्रकोप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भयंकर बेरोज़गारी बढ़ चुकी है। देश के लोगों के आर्थिक हालत इतने खराब हैं कि रोटी-कपडा-मकान का संकट अब ग्रामीण क्षेत्रों में साफ़ तौर से देखने को मिलता है। बारिश में घर गिर चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइलें सरकारी दफ्तरों में इधर उधर भटक रही हैं, अधिकारी रिश्वत माँगते हैं। ऐसा ही हाल विधवा पेंशन हैं। इन सबके बीच आम जनता पिस रही है।


ललन कुमार ने विभिन्न गाँवों में मकान, वृद्धा पेंशन, जल समस्या एवं बजरंगबली के मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए सरकारी अधिकारियों से बात करने की बात कही। यदि तब भी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो निजी स्तर पर इन समस्याओं को हल किया जाएगा। पहले भी कई गाँवों में ललन कुमार ने हैण्डपम्प लगाकर, घर बनवाकर एवं आर्थिक सहायता देकर लोगों की सहायता की है।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें